Budget 2024 : मोदी सरकार 3.0 के कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को संसद मे पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सांतवा बजट पेश किया जाएगा।मोरारजी देसाई ने इससे पहले छह बार बजट पेश किया और अब निर्मला सीतारमण ऐसा करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी।
दरअसल,बजट पेश करने के लिए केन्द्र सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने अपनी मंजूरी दे दी है।यह बजट सत्र 23 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।इससे पहले वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था और अब यह मोदी सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट मे गरीब,युवा,महिला और अन्नदाता किसान पर अधिक ध्यान केंद्रित किया।
अंतरिम बजट एक अस्थायी व्यवस्था होती है,जिसमे नई सरकार के कार्यभार को संभालने तक सभी प्रकार के आय-व्यय को रखा जाता है।यह बजट चुनावी वर्ष में 2 या 4 महीनों के लिए पेश किया जाता है।इस बजट को पेश करने से सरकार टैक्स मे करने वाले बडे बदलाव से बचती है ।इसके अंतर्गत सरकार केवल खर्च के लिए मंजूरी मांगती है।
आपको बता दें कि अंतरिम बजट दो परिस्थितियों में ही रेश किया जाता है,एक या तो सरकार के पास पूर्ण और आम बजट पेश करने का समय न हो या फिर लोकसभा चुनाव नजदीक हो। व्यवस्था के मुताबिक चुनाव के बाद आने वाली सरकार ही पूर्ण बजट पेश करेगी।इस बजट मे सरकार ने 31 मार्च तक होने वाले खर्च की अनुमति ली थी।अंतरिम बजट संसद मे बिना किसी से चर्चा किए हुए पेश किया जाता है ,इसलिए इसे वोट आन अकाउंट भी कहा जाता है।
पूर्ण बजट एक वित्तीय योजना होती है ,जिसमे सरकार सभी आय,व्यय,आबंटन और नीतिगत घोषणाओं को इसमे शामिल किया गया है।इस बजट मे वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च के लिए होता है।इसके अंतर्गत सरकार नई-नई और बडी नीतियों की घोषणा करती है।यह बजट लोकसभा मे चर्चा होने के बाद पारित होता है।
बीजेपी सरकार अब 2024 मे अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।लोकसभा चुनाव से पहले निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था परन्तु अब वह सातवीं बार संसद मे पूर्ण बजट पेश करेंगी और अपने इस लेखा-जोखा से वह आने वाले वर्ष की वित्तीय व्यवस्था तय करेंगी।