1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए मासूम बच्चे ने साइकिल के पैसे किए दान

सीतापुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए मासूम बच्चे ने साइकिल के पैसे किए दान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीतापुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए मासूम बच्चे ने साइकिल के पैसे किए दान

{सीतीपुर से ज्योति कुमार की रिपोर्ट}

दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे है, हर देश इस जानलेवा वायरस से बचने के उपाय खोज रहा है। मगर अब लोग कोरोना से जंग के लिए पैसे दान करके या जरुरत की चीजें देकर मदद के लिए आगे बढकर आ रहे है।

अब इस कड़ी में एक ऐसा नाम जुड़ गया है, जिसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है। सीतापुर के महमूदाबाद निवासी एक मुस्लिम समुदाय के मासूम बच्चे ने अपनी साइकिल के लिए जोड़े गए पैसे गुल्लक तोड़कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए दान कर एक नई मिसाल कायम की है।

आपको बता दें कि, साइकिल खरीदने के लिए गुल्लक में जमा किये रुपये आठ साल के सैफ रिज़वी पुत्र पप्पू रिजवी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किये हैं। महमूदाबाद के खुदागंज निवासी सैफ ने दरियादिली दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से चल रही जंग की मुहिम में जुड़ने का फैसला किया।

सैफ ने कहा कि देश इस वक्त संकट में है और अभी हमें साइकिल की नहीं बल्कि देश की मदद करने की जरूरत है। मासूम के इस जब्बे की चारों ओर सराहना हो रही है। सैफ के जज्बे को देखकर नगर के प्रमुख समाजसेवी सीता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश बाजपेयी ने मासूम सैफ रिजवी के घर पहुंचकर मां सरस्वती का चित्र भेंटकर उसे सम्मानित किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...