1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर: कैबिनेट मंत्री ने सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

सीतापुर: कैबिनेट मंत्री ने सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीतापुर: कैबिनेट मंत्री ने सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

सीतापुर में बे मौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि के चलते जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह जायजा लेने के लिए जा रही थी। लेकिन जैसे ही जिले की सीमा में वह पहुंची, तभी  रिलायंस पैट्रोल पम्प के निकट बाइक सवार  सुरेश चन्द्र पाण्डेय निवासी शिवसिंहपुर थाना अटरिया रिलायंस टंकी के सामने बाइक में पेट्रोल डलाने के लिऐ सड़क पार कर रहा था कि, लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी।

आरोपी चालाक मौके से फरार हो गया। मार्ग दुर्घटना से युवक गंभीर घायल सड़क पर तड़प रहा। तो वहीं, प्रभारी मंत्री ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए अपना काफिला रोककर तडप रहे युवक को देख अपनी ही गाड़ी में लादकर आनन फानन में सीएचसी सिधौली ले  गई।

सीएचसी में अचानक मंत्री के काफिला साथ एसडीएम सिधौली, कोतवाल को साथ देख चिकित्सकों के हाथ पांव फुल गए प्रभारी मंत्री ने घायल का प्राथमिक उपचार कराकर जिला अस्पताल रेफर करा दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...