{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
सदर विधायक राकेश राठौर से व्यापारी को पैसे मांगना भारी पड़ा। विधायक से पैसे मांगने पर स्वजातीय व्यापारी को मां, बहन लड़की की गाली दी गई। बताया जा रहा है कि कई बार व्यापारी फोन लगाकर अपने पैसे मांग चुका है।
जिसके बाद भाजपा सदर विधायक का आडियो वायरल हुआ। तो वहीं इस विधायक ने कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहे थे।