मंगलवार को विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। इसके साथ ही सिंधु छठे नंबर से खिसकर अब सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दे, सिंधु तीन साल के बाद वो टॉप-6 से बाहर हुई हैं। इसके साथ ही दूसरी खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। ताइवान की ताई जू यिंग टॉप पर पहुंच गई हैं। जबकि पूर्व नंबर एक चीन की चेन यू फेई दूसरे नंबर आ गई हैं।
तो वहीं साइना नेहवाल 20वें स्थान पर ही बनी हई हैं। साइना लगातार फिटनेस की समस्या से जूझ रही हैं। बात अगर पुरुष वर्ग की करे तो, कोई भी भारतीय शटलर टॉप-10 में शामिल नहीं है। साई प्रणीत तीन पायदान खिसकर 13वें नंबर पर आ गए हैं। किदांबी श्रीकांत 20वें नंबर पर हैं।
बताते चले कि पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता था लेकिन उसके बाद से सिंधु के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई। जिसका खामयाजा उनको रैंकिंग में उठाना पड़ा।