1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शिवसेेना ने कोरोना संकट में विपक्ष की भूमिका पर की राहुल की प्रशंसा

शिवसेेना ने कोरोना संकट में विपक्ष की भूमिका पर की राहुल की प्रशंसा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शिवसेेना ने कोरोना संकट में विपक्ष की भूमिका पर की राहुल की प्रशंसा

शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रंशसा की है। शिवसेना ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर सकारात्मक रूख अपनाया और दिखाया कि संकट के दौरान जिम्मेदार विपक्षी पार्टी को कैसे पेश आना चाहिए।

शिवसेना ने कहा कि राहुल ने जब कहा कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह वक्त लड़ने का नहीं हैं बल्कि इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।

पार्टी के मुुख्यपत्र सामना के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि राहुल ने पहले ही कोरोना वायरस के खतरे को भांप लिया और सरकार को जरूरी कदम उठाने के लिए लगातार अगाह करते रहे। जब हर कोई मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने में व्यस्त था तब राहुल गांधी सरकार को कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अगाह कर रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...