1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शामली: दिव्यांगों का होगा अपना अलग यूडीआईडी नम्बर

शामली: दिव्यांगों का होगा अपना अलग यूडीआईडी नम्बर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शामली: दिव्यांगों का होगा अपना अलग यूडीआईडी नम्बर

{ शामली से श्रवण सैनी की रिपोर्ट }

एक दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर में 50 से ज्यादा दिव्यांग जनों ने पहुंच दिव्यांग उपकरणों के लिए आवेदन किए। दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार अलग से एक यूडी आईडी नंबर भी जारी करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत जनपद शामली के थानाभवन खंड विकास कार्यालय पर एक दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

shamli-divyang-will-have-their-own-separate-udid-number

जिसमें आसपास के क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांगों ने अपना आवेदन किया। वहीं शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने दिव्यांग जनों की निशुल्क जांच की। जिसमें दिव्यांग जनों के लिए चयनित पात्रों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए जाएंगे तो वही कैंप में दिव्यांग लोगों की पेंशन के फार्म भी भरे गए।

shamli-divyang-will-have-their-own-separate-udid-number

खंड विकास अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने जानकारी देकर बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत दिव्यांगजन सहायता शिविर लगाया गया है। जिसमें 50 से ज्यादा लोग आवेदन करने पहुंचे हैं। जिन्हें उनके आवश्यकतानुसार दिव्यांग उपकरण बिल्कुल निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

shamli-divyang-will-have-their-own-separate-udid-number

वहीं सरकार दिव्यांग जनों के लिए एक स्पेशल पहचान पत्र यूडी आईडी नंबर भी जारी करेगी। जिससे उन्हें भविष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...