कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. शहडोल में सभा के बाद उन्हें रात भी शहडोल में ही बितानी पड़ी, जिसकी वजह उनके हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होना बताया गया. राहुल गांधी आज जबलपुर के लिए रवाना हुए. इधर शहडोल से उमरिया जाते समय राहुल गांधी को महिलाएं महुआ बिनती नजर आईं, जिस पर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और महिलाओं के बीच जा पहुंचे.
राहुल गांधी ने महिलाओं से चर्चा भी की. जमीन से महुआ उठाकर उसका स्वाद भी चखा. राहुल गांधी ने महुआ कलेक्ट कर रहीं महिलाओं से उनके घर-परिवार के बारे पूछा और कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से अवगत कराया.
राहुल गांधी से मिलकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, हमने सोचा नहीं था कि इतना बड़ा नेता कभी खुद चलकर हमारे पास आएगा.वह बेहद सामान्य तरीके से परिवार के सदस्य की तरह जानकारी ले रहे थे. राहुल को देखकर कुछ मीडियाकर्मी भी पहुंचे और सवाल जवाब करने की कोशिश की, लेकिन राहुल जवाब देने से बचते रहे। फिर बाद में उनके साथ सेल्फी ली और रवाना हो गए।
दरअसल, हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने की वजह से राहुल गांधी को शहडोल में ही रुकना पड़ा. वे एक निजी होटल में ठहरे. राहुल गांधी बांधवगढ़ से लगे जंगल क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे.