1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस की बड़ी जीत, कमलनाथ बोले- गद्दारी करने वालों को मिला सबक, सज्जन वर्मा ने रामनिवास पर साधा निशाना

विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस की बड़ी जीत, कमलनाथ बोले- गद्दारी करने वालों को मिला सबक, सज्जन वर्मा ने रामनिवास पर साधा निशाना

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

By: Rekha 
Updated:
विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस की बड़ी जीत, कमलनाथ बोले- गद्दारी करने वालों को मिला सबक, सज्जन वर्मा ने रामनिवास पर साधा निशाना

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और जीतू पटवारी ने मुकेश मल्होत्रा को बधाई दी। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने रामनिवास रावत को गद्दार कहते हुए उन पर निशाना साधा।

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर किया तीखा हमला
जीत के बाद जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा,”विजयपुर की जीत सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने सभी यातनाएं सहीं, पुलिस की लाठियां झेलीं, लेकिन फिर भी डटे रहे। कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार और थानेदार, सब कांग्रेस के खिलाफ खड़े थे। बीजेपी के समर्थन में गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में थे। फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि सच की ताकत क्या होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन ने बीजेपी के लिए काम किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए। “मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से अधिक रुपए बांटे गए। लेकिन कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस साजिश को नाकाम कर जीत दिलाई।”

कमलनाथ ने दी बधाई, गद्दारों को दिया संदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजयपुर की जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने लिखा,
“यह जीत गद्दारी करने वालों के लिए स्पष्ट संदेश है। कांग्रेस से गद्दारी करने वाले यह जान लें कि जनता उनका साथ नहीं देती।”

कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा और सत्य की जीत है।

सज्जन वर्मा का रामनिवास रावत पर हमला
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “रामनिवास रावत ने गद्दारी की, और अब जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। निर्वाचन आयोग ने उन्हें हार का सर्टिफिकेट थमाया है।”

सज्जन वर्मा ने बुधनी उपचुनाव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो वह डेढ़ लाख वोटों से जीते थे। लेकिन अब उनकी बढ़त केवल 6000 वोट की रह गई है। यह उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस का जोश हाई

इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त जोश है। विजयपुर की जनता ने साफ कर दिया कि गद्दारी और दमन की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस अब इस जीत के जरिए प्रदेश में अपना आत्मविश्वास मजबूत कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...