1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव के आह्वान को पत्रिका के माध्यम से घर घर पहुंचा रहे सपाई

अखिलेश यादव के आह्वान को पत्रिका के माध्यम से घर घर पहुंचा रहे सपाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव के आह्वान को पत्रिका के माध्यम से घर घर पहुंचा रहे सपाई

समाजवादी पार्टी शहर पश्चिमी विधान सभा में विधान सभा के निर्वतमान अध्यक्ष विक्रम पटेल के नेतृत्व में अखिलेश यादव द्बारा जारी पत्रिका आह्वान को एक एक घर में दस्तक देकर पहुंचाया गया।

भाजपा शासन में संघीय विचारधारा सौंपने और नफरत की खेती के सहारे पुनः सत्ता हथियाने के सपने को चकनाचूर करने को सपाई मैदान में उतर चुके हैं।

विक्रम पटेल ने कहा की भाजपा के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न और पुलिस द्बारा मुक़दमा क़ायम करने से सपाई और ज़्यादा उत्साह के साथ विरोध प्रदर्शन करने को तैयार हैं।

हम डरने वाले लोग नहीं हैं हम समाजवादी लोग हैं जो जनता के हक़ की आवाज़ उठाते रहने पर हर ज़ुल्म सहने के लिए तैयार खड़े हैं।

देश व प्रदेश की निरकुंश सरकार से जनता त्रस्त है और समाजवादीयों की तरफ आशा भरी निगाह लगा कर देख रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...