{संभल से सतीश सिंह की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में एक और स्थान को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। जिसके बाद अब जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या तीन हो गई है। कोरोना पोजिटिव मिले रजपुरा को हॉटस्पॉट घोषित किया गया।
बताया जा रहा है कि यहाँ आज एक दुकानदार कोरोना पोजिटिव निकला , दो हॉटस्पॉट पहले ही हो चुके है घोषित, गुन्नौर तहसील के गाँव रजपुरा का है पूरा मामला।