1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल: लॉकडाउन में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ

संभल: लॉकडाउन में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संभल: लॉकडाउन में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ

{ सतीश की रिपोर्ट }

सम्भल में बाजार खुलते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं, किराना दुकानों के हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आए, एक थोक व्यापारी के यहां से आज भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने की तस्वीरें फिर सामने आई हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की ये तस्वीरें सम्भल के कस्बा बबराला से कैमरे में कैद हुई हैं, जहां बाजार खुलने का समय सुबह 7 से 10 है।

इस दौरान लोगों को किराना दवा सब्जी आदि खरीदने को प्रशासन ने छूट दी है, लेकिन लोग भूल गए कि ये छूट सरकार की मेहरबानी है आप सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीददारी करें, लेकिन इस दौरान कई लोग पिकनिक मनाते देखे जा सकते हैं।

किराना की दुकानों पर सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन साफ देखा जा सकता है, एक थोक व्यवसाई के यहां देखें किस तरह भीड़ लगी है।

जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने ही नहीं, सवाल ये है कि जब इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग को लोग तोड़ेंगे तो सरकार पुलिस और डाक्टर किस तरह कोऱोना पर कंट्रोल कर पाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...