1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल: खाटू श्याम का 16 वां संकीर्तन धूम धाम से मनाया गया

संभल: खाटू श्याम का 16 वां संकीर्तन धूम धाम से मनाया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संभल: खाटू श्याम का 16 वां संकीर्तन धूम धाम से मनाया गया

{ संभल से सतीश सिंह की रिपोर्ट }

होली की खाटू श्याम एकादशी के बाद 16 वें श्रीश्याम संकीर्तन का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति- कल्कि नगरी- सम्भल के नेतृत्व में किया गया।

भजन पेश करते अपर्णा और अनंत मिश्रा

कीर्तन का शुभारंभ श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित करके हुआ, उसके बाद अग्रवाल बंधु अतुल-शंशाक ने भजनों की अमृत वर्षा की, राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से पधारे श्याम सिंह चौहान ने आलू सिंह महाराज का खाटू श्याम के प्रति ध्यान का गुणगान किया और भजनों की अमृत वर्षा की।

भजन गायक पर पुष्प वर्षा करते श्रोता

श्याम सिंह चौहान के भजनों की अमृत वर्षा से श्याम प्रेमी झूमने को मजबूर हो गए, श्याम प्रेमियों ने श्याम सिंह चौहान पर पुष्पवर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया, उसके बाद अपर्णा मिश्रा-अंनत मिश्रा ने भजनों की अमृत वर्षा की, जबकि राधाकृष्ण की रासलीला ने संकीर्तन का माहौल मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजनों का आनंद लेते श्रोतागण

उसके बाद भोर में देवी-देवताओं सहित श्याम वंदना, आरती, स्तुति और पुष्पांजलि के साथ संकीर्तन का समापन हुआ, संकीर्तन में पहुँचने श्याम प्रेमियों को बाबा के दरबार का छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

बाबा श्याम की भक्ति करते हुए भक्तजन

भजन गायकों ने भजनों की अमृतवर्षा कर कल्कि नगरी को मंत्रमुग्ध कर दिया, राधाकृष्ण की रासलीला ने भक्तों का मन मोह लिया, जबकि भोर में श्याम बाबा की आरती और स्तुति के साथ संकीर्तन का समापन हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...