सपा नेता नवाब सिंह यादव की अगुवाई में निकली इस रैली में सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। सपा नेताओं ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की ओलावृष्टि में बर्बाद हुए किसानों को मदद के नाम पर सिर्फ सर्वे और आश्वासन ही मिला है।
कन्नौज के ठठिया इलाके में सपा नेताओं ने सरकार विरोधी रैली निकाली। योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में ठठिया क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवो के 500 से ज्यादा किसान बर्बाद हुए थे।
जिला प्रशासन के अफसरों ने सर्वे कर रिपोर्ट भी शासन को भेजी थी। किसानों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन उसके बाद किसानों की कोई सुध नही ली गयी। जल्द मुआवजा देने की मांग कर रहे सपाइयों ने ऐलान किया कि अगर दीवाली तक मुआवजा नही मिला तो किसानों के हक की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ी जाएगी।