सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र का है। जहां बेहट पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते हुए तीन शातिर लुटेरों को लूट के ₹12000, एक अवैध तमंचा व लूट में शामिल मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों लुटेरे सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव के ही रहने वाले हैं।
सहारनपुर एसएसपी डॉ. एस. चनप्पा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना बेहट क्षेत्र के गंदेवड में पेट्रोल पम्प के पास एक व्यापारी से हुई लूट में भी यह तीनों लुटेरे शामिल थे। जोकि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इन पर गैंगस्टर के अलावा और भी कार्यवाही की जा रही है।