1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आज ही के दिन पहली डबल सेंचुरी लगाकर तेंदुलकर ने रचा था इतिहास

आज ही के दिन पहली डबल सेंचुरी लगाकर तेंदुलकर ने रचा था इतिहास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर समिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के इतिहास में वैसे तो बहुत से रिकॉर्ड है। ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड सचिन ने 24 फरवरी यानी आज के दिन अपने नाम किया था।

साल 2010 में 24 तारीख के ही दिन मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सचिन की इस पारी को आज तक कोई भी क्रिकेट फैंस नहीं भुला पाया।

बता दें ग्वालियर के इस मैदान पर खेले गए मुकाबले में सचिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सचिन दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने वनड़े इंटरनेशनल में डबल सेंचुरी बनाई थी। इसके साथ ही उनके नाम यह रिकॉर्ड जुड़ गया था। इस पर आईसीसी ने ट्वीट करते हुए कहा, आज के दिन 10 वर्ष पहले.. सचिन तेंडुलकर ने रिकॉर्ड की किताब में अपना नाम दर्ज कराया था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। उनके बाद अब तक 7 दोहरे शतक लग चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...