रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में मिली ऑक्शन किया जायेगा। इस सीजन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इन खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा ध्यान किसी खिलाड़ी ने अपनी ओर खींचा है, तो वह हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर। कयास लगाया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम खरीद सकती है। अर्जुन इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। आज हम आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और उनकी ब्रेस प्राइज कितनी हैं….
आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 863 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो अनकैप्ड है, वहीं, 207 खिलाड़ी इंटनेशनल मैच खेल चुके हैं।
इस सजन के लिए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना रेजिशट्रेशन करवाया हैं।
आपको बता दें कि इस सीजम में लंबे समय से आईपीएल से बाहर चल रहे तेज गेंदबाद एस श्रीसंत भी खेलते नजर आएंगे। श्रीसंत पर साल 2013 से आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा था। जो पिछले साल ही खत्म हुआ है। इसके पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेल चुके हैं।
सबसे खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आईपीएल 2021 में खेलते नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर अर्जुन ने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बेस प्राइस 20 लाख रुपए तय की है। बता दें कि इससे पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मुंबई की टीम में खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे अपने शानदार खेल से टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले चतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, पुजारा की बेस प्राइस 50 लाख रुपए और विहारी की 1 करोड़ रुपए तय की गई है।
जबकि हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, स्टीव स्मिथ, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कोलिन इनग्राम भी इस कड़ी में शामिल हैं। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं।