1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. रोहित विराट से बेहतर कप्तान – पार्थिव पटेल

रोहित विराट से बेहतर कप्तान – पार्थिव पटेल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रोहित विराट से बेहतर कप्तान – पार्थिव पटेल

रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें विराट कोहली के स्थान पर लिमिटिड ओवर्स में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज क्रिकेट गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में विराट कोहली से बहुत आगे हैं।

विराट की अगुवाई में आरसीबी के लिए खेलने वाले पार्थिव पटेल ने भी रोहित शर्मा को ज्यादा बेहतर कप्तान बताया है।

पार्थिव पटेल ने कहा – ” दबाव की स्थिति में रोहित शर्मा, विराट कोहली की तुलना में कहीं बेहतर तरीके से फैसला लेते हैं। रोहित शर्मा की यही खूबी उन्हें एक कप्तान बनाती है। ”

केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा – ” रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम 8 में से 5 बार विजेता बनने में कामयाब रही है और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं। आरसीबी अब तक एक बार भी विजेता नहीं बनी है। विराट कोहली 2013 और 2016 में ही टीम को फाइनल तक ले जाने में कामयाब हुए हैं। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...