1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खुलासा : KDA के भ्रष्टाचार से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा पीड़ित, न्याय के इंतजार में…

खुलासा : KDA के भ्रष्टाचार से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा पीड़ित, न्याय के इंतजार में…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खुलासा : KDA के भ्रष्टाचार से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा पीड़ित, न्याय के इंतजार में…

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी 

कानपुर : कानपुर डेवलपमेंट अथॅारिटी में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ । जहां एक युवक ठगी का शिकार हो गया है, जिसके चलते युवक को पिछले 6 महीने से केडीए के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ।

मामला कानपुर के डेवलपमेंट अथॅारिटी का है । जहां बिल्डर विनोद गोयनका के अवैध निर्माण के आगे सरकार के नियम कानून भी बौने साबित हो रहे हैं । दरअसल, केडीए में भ्रष्टाचार के चलते अमित जैन नाम का शख्स महज भ्रष्टाचारियों के हाथ की कठपुतली बन कर रह गया था और न्याय के इंतजार में था ।

युवक ने भ्रष्टाचार की शिकायत केडीए अधिकारी से की । हालांकि, अधिकारी ने सख्त कार्यवाई करने के बजाए समझौता करने का प्रस्ताव रखा । पीड़ित के मना कर देने पर उस पर समझौते का दबाव बनाया गया । जिसका ऑडियो वायरल हो गया ।

जिसके बाद पीड़ित अमित जैन न्याय के लिए कमिश्नर के पास पहुंचा । जहां मामले पर कार्रवाई की जा रही है । वहीं, युवक का कहना है कि अगर उसे यहां भी न्याय न मिला तो वो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेगा ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...