रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
विदेश : हॉलीवुड के जाने माने एक्टर पॉल रिटर का निधन हो गया । जिससे हॅालीवुड की दुनिया में शोक की लहर सी दौड़ गयी है । 54 साल के मंझे हुए कलाकार पॅाल रिटर ब्रेन ट्यूमर के चलते अपने फैंस और दुनिया को अलविदा कह गए ।
पॉल के प्रवक्ता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है । उन्होंने कहा- ‘पॉल का निधन सोमवार रात घर में हुआ है । उनकी पत्नी पॉली और दोनों बेटे फ्रैंक और नोआ आखिरी वक्त में उनके साथ मौजूद थे । पॉल 54 वर्ष के थे और ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे ।’
उन्होंने आगे कहा- ‘पॉल एक बेहतरीन एक्टर थे, जिन्होंने विभिन्न किरदारों के जरिए स्टेज और स्क्रीन पर अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया । वे बहुत बुद्धिमान, दयालु और मजाकिया शख्स थे । हम उन्हें बहुत मिस करेंगे ।’
#PaulRitter I don’t usually tweet. But this an exception, gone far too soon an amazing talented man that made us laugh even if these tough times. Versatile in Harry Potter, FND, Chernobyl and may more RIP and just thank you 🙂 https://t.co/JbJNPsAAYZ
— Caitlin Neal (@Caitlinen03) April 6, 2021
Sad sad we've lost a great British actor, Paul Ritter. His fav Friday night Dinner words "shit on it". RIP thoughts with his family at this time 🥰 😢 love him in so many movies Chernobyl, Harry Potter, hannibal rising & more. #paulritter pic.twitter.com/Ml9dMjDoH2
— Mags 〓〓 (@Pukekobird) April 6, 2021
Will be cooking up 'a lovely bit of squirrel' tonight in memory of the very talented #PaulRitter Will always be remembered for the great #Fridaynightdinner but was fantastic in Chernobyl and Harry Potter too 😭 such a sad loss #RIP
— Tina Long Screenwriter (@TinaLong877) April 6, 2021
One of my fondest memories of Paul Ritter was filming this scene with him. God he was brilliant. https://t.co/AY4MXn367E
— Robert Popper (@robertpopper) April 6, 2021
पॅाल के निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया । इसी बीच फ्राइडे नाइट डिनर के क्रिएटर रॉबर्ट पॉपर ने भी दु:ख जताते हुए लिखा- ‘बेहद समझदार, मजाकिया, बुद्धिमान और दयालु इंसान थे पॉल । उनमें एक बहुत ही खास बात थी कि वे लोगों से आसानी से जुड़ जाते थे इसलिए लोग उनसे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते थे ।’
रॉबर्ट ने आगे कहा कि ‘पॉल अपने कैरेक्टर में जाने से पहले बहुत शांत और फोकस्ड रहते थे । जैसे ही वे कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाते, उनकी एनर्जी देखने लायक होती थी । मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी कुछ गलत किया है । वे बहुत प्रोफेशनल और प्यारे इंसान थे ।’
आपको बता दें कि पॅाल चेरनोबिल, फ्राइडे नाइट डिनर, हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस जैसे सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं । जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है । इन प्रोजेक्ट्स में उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदार यादगार बन गए हैं । इसके अलावा पॅाल वेरा, बेलग्रेविया, कोल्ड फीट और नो ऑफेंस जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं ।