1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. Harry Potter के जाने-माने एक्टर Paul Ritter का निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

Harry Potter के जाने-माने एक्टर Paul Ritter का निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Harry Potter के जाने-माने एक्टर Paul Ritter का निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

विदेश : हॉलीवुड के जाने माने एक्टर पॉल रिटर का निधन हो गया । जिससे हॅालीवुड की दुनिया में शोक की लहर सी दौड़ गयी है । 54 साल के मंझे हुए कलाकार पॅाल रिटर ब्रेन ट्यूमर के चलते अपने फैंस और दुनिया को अलविदा कह गए ।

पॉल के प्रवक्ता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है । उन्होंने कहा- ‘पॉल का निधन सोमवार रात घर में हुआ है । उनकी पत्नी पॉली और दोनों बेटे फ्रैंक और नोआ आख‍िरी वक्त में उनके साथ मौजूद थे । पॉल 54 वर्ष के थे और ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे ।’

उन्होंने आगे कहा- ‘पॉल एक बेहतरीन एक्टर थे, जिन्होंने विभ‍िन्न किरदारों के जर‍िए स्टेज और स्क्रीन पर अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया । वे बहुत बुद्ध‍िमान, दयालु और मजाकिया शख्स थे । हम उन्हें बहुत मिस करेंगे ।’

पॅाल के निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया । इसी बीच फ्राइडे नाइट डिनर के क्रिएटर रॉबर्ट पॉपर ने भी दु:ख जताते हुए लिखा- ‘बेहद समझदार, मजाकिया, बुद्ध‍िमान और दयालु इंसान थे पॉल । उनमें एक बहुत ही खास बात थी कि वे लोगों से आसानी से जुड़ जाते थे इसलिए लोग उनसे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते थे ।’

रॉबर्ट ने आगे कहा कि ‘पॉल अपने कैरेक्टर में जाने से पहले बहुत शांत और फोकस्ड रहते थे । जैसे ही वे कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाते, उनकी एनर्जी देखने लायक होती थी । मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी कुछ गलत किया है । वे बहुत प्रोफेशनल और प्यारे इंसान थे ।’

आपको बता दें कि पॅाल चेरनोबिल, फ्राइडे नाइट ड‍िनर, हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस जैसे सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं । जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है । इन प्रोजेक्ट्स में उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदार यादगार बन गए हैं । इसके अलावा पॅाल वेरा, बेलग्रेविया, कोल्ड फीट और नो ऑफेंस जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...