1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Jio Phone के लिए Vivo के साथ पार्टनरशिप कर सकती है Reliance Jio

Jio Phone के लिए Vivo के साथ पार्टनरशिप कर सकती है Reliance Jio

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Jio Phone के लिए Vivo के साथ पार्टनरशिप कर सकती है Reliance Jio

Reliance Jio भारत में एक बार फ़िर से नया JioPhone लेकर आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo के साथ पार्टनरशिप करने की तैयारी में है।

ETtelecom की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reliance Jio चीनी कंपनी Vivo से बातचीत कर रही है. इस नए JioPhone के तहत कंपनी OTT सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट ऑफर्स दे सकती है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो अपने अगले JioPhone के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, सब्सक्रिप्शन और शॉपिंग के कई ऑफर्स भी देगा. हालाँकि इसके लिए कस्टमर्स को रिलायंस जियो का ही सिम यूज करना होगा।

बताया जा रहा है कि कंपनी सिर्फ़ वीवो ही नहीं, बल्कि दूसरी भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर्स- जैसे लावा और कार्बनसे भी बातचीत कर रही है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन्स की मैक्सिमम क़ीमत 8,000 रुपये तक हो सकती है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Reliance Jio ने चीनी हैंडसेट मेकर iTel के साथ भी 4G हैंडसेट बनाने के लिए पार्टनरशिप कर रही है. ये स्मार्टफोन्स 3,000 रुपये से 4,000 रुपये के अंदर के होंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...