1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. आतंकियों की बातचीत हुई रिकॉर्ड, कहा- हम पहुंच गए हैं- सेना अलर्ट पर

आतंकियों की बातचीत हुई रिकॉर्ड, कहा- हम पहुंच गए हैं- सेना अलर्ट पर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आंतकी घुसपैठ करने के लिए घात लगा कर बैठे हुए हैं, प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आंतकियों का दल बॉर्ड पर घुसपैठ करने की फिराक में घात लगाकर बैठे हैं। इनके निशाने पर जम्मू एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन हो सकता है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो तीन से चार आथंकियों की बातचीत मकवाल बॉर्डर के पास रिकॉर्ड किया गया है। कहा जा रहा है कि, रविवार की राज करीब डेढ़ बजे तीन आतंकियों की बातों को इंटरसेप्ट किया गया।

आतंकी आपस में बात कर रहे थे कि हम पहुंच गए हैं, दो तीन दिन में अपनी जगह पहुंच जाएंगे। मकवाल बॉर्डर पर इनकी बातें रिकॉर्ड की गई है, यहां से जम्मू सात किलोमीटर दूर है।

आतंकियों की बातचीत सुने जाने के बाद बॉर्डर पर अलर्ट किया गया है। इस बॉर्डर पर सेना के साथ बीएसएफ भी है। भारतीय सेना लगातार आतंकियों की घुसपैठ और उनके मंसुबे को नाकामयाब साबित कर रही है। इस वक्त कश्मीर में पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...