फर्रुखाबाद – बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व पूरे देश के साथ-साथ फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज में भी बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया।
कायमगंज के सी. पी. ग्राउन्ड में चल रहे रामलीला के दौरान विजयदशमी पर्व पर रामलीला मंच पर ही बुराइयों पर अच्छाई की जीत श्री राम के हाथों अहंकारी रावण का वध हुआ।
रावण का वध होते ही सी पी ग्राउन्ड परिसर में बने रावण के पुतलों का दहन किया गया ।
रावण दहन के उपरान्त रामलीला के कलाकारों द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से श्री राम, भरत जी मिलाप की मनोहारी लीला का मंचन किया गया।
श्रीराम, भरत मिलाप के उपरान्त मंच पर मौजूद श्री राम, सीता जी, लक्ष्मण जी, भरतजी व शस्त्रुघ्न जी सहित श्रीराम जी के परिवार का श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू, सत्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ मिथिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायन अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रामप्रकाश यादव कल्लू, मनोज कौशल, नीरज अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, संजय गुप्ता आदि द्वारा माल्यार्पण कर आरती की गई।
इसके उपरांत श्रीराम लीला मंच पर श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू, सत्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायन अग्रवाल, प्रहलाद नारायण अग्रवाल, रामप्रकाश यादव कल्लू, पवन गुप्ता सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारियों द्वारा श्रीराम जी के विजय तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर एवं आरती कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का राज्याभिषेक किया गया।
श्री राम जी के राज्याभिषेक के उपरान्त श्री भरत मिलाप कमेटी द्रारा मंच पर ख्यालगोई कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महानगरों एवं प्रान्तों से आये ख्यालबाजों द्वारा आधुनिक परिवेश पर ख्याल प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के दौरान कमेटी के संजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, मुकेश दुवे, मुकेश वर्मा बुलाकी आदि पदाधिकारियों द्वारा कायमगंज के एसडीएम सुनील कुमार यादव, सीओ राजवीर सिंह गौर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विकास शर्मा को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।