दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने की खुदकुशी, कोतवाली प्रभारी समेत दो निलंबित
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खरौंध गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के खुदकुशी के बाद परिजनों और ग्रामीणों में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया हैं।
साथ ही गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आईजी के सत्यनारायण व जिले के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।
वहीं, आईजी ने किशोरी से हुए दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्वी कोतवाल प्रभारी जय शंकर सिंह एवं सरैंया चौकी प्रभारी अनिल कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया हैं।
इस घटना को लेकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा है कि दुष्कर्म के आरोपितों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा. मुख्य आरोपित किशन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जाने पूरा मामला
कोतवाली कर्वी अन्तर्गत खरौंध गांव में आठ अक्टूबर को नित्यक्रिया के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही तीन दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।
परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर किशोरी ने मंगलवार को फांसी लगा ली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया था।