1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में मिली रामलीला के आयोजन की अनुमति, राम कदम ने CM उद्धव को लिखी चिट्ठी

महाराष्ट्र में मिली रामलीला के आयोजन की अनुमति, राम कदम ने CM उद्धव को लिखी चिट्ठी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराष्ट्र में मिली रामलीला के आयोजन की अनुमति, राम कदम ने CM उद्धव को लिखी चिट्ठी

देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हर साल देश मे त्योहारों की रौनक देखने को मिलती है। लेकिन इस साल कोरोना के चलते सभी त्योहार फीके नजर आ रहे हैं। देश में हुए अनलॉक 5.0 के तहत कोरोना काल में त्योहारों में सबसे पहले असर रामलीला पर देखने को मिलेगा।

आप को बात दे कि महाराष्ट्र में भी अब रामलीला की अनुमति मिल गई है। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्य में रामलीला के आयोजन की अनुमित मांगी है।

महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैं यह पत्र महाराष्ट्र में रामलीला मनाने की अनुमति के लिए लिख रहा हूं।

 

आप को बताते चले कि महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्य में रामलीला के आयोजन की अनुमित मांगी है। राम कदम ने यह अनुमति तब मांगी जब पहले से ही राज्य में मंदिर खोलने को लेकर विवाद चल रहा है। मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...