ऋषिकेश: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले आगामी कुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियां पूरी हैं। कोविड-19 को लेकर सरकार की जो भी गाइडलाइन आएगी उसके ही अनुसार कुंभ में रेल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में कुंभ मेला तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश तथा पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना किया।
इससे पूर्व महाप्रबंधक ने मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रायवाला तथा मोतीचूर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। रेल विकास निगम के अधिकारियों ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को प्रोजेक्टर के जरिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के परियोजना निदेशक हिमांशु बडोनी ने परियोजना की प्रगति तथा विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने परियोजना की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत और बेहतरीन क्षमता का स्टेशन है। यह स्टेशन आगामी भविष्य में ऋषिकेश की जरूरतों को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के बनने से यहां नई ट्रेनों के संचालन की उम्मीद भी बनी है। हालांकि उन्होंने अभी नई रेल गाडिय़ों के संचालन को लेकर कोई निर्णय न लिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुरानी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को लेकर रेलवे पूरी तरह से तैयार है। मगर, कुंभ में ट्रेनों का संचालन कोविड-19 की गाइड लाइन पर ही निर्भर करेगा। इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अरुण प्रकाश, एडीआरएम एनएन सिंह, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, योग नगरी ऋषिकेश के स्टेशन अधीक्षक जीएस परिहार आदि मौजूद थे।
पुराना ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही नया फूट ओवर ब्रिज नजर आएगा। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने बताया कि पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बना फूट ओवर ब्रिज काफी पुराना हो चुका था। इसके विकल्प के रूप में जल्द ही नया फूट ओवर ब्रिज तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस फूट ओवर ब्रिज पर आवाजाही खोल दी जाएगी।