गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमलावर है।
राहुल गाँधी का कहना है कि चीन हमारी सीमा में घुस आता है और पीएम मोदी कुछ नहीं करते। वो देश से असत्य कह रहे है। वही पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि किसी देश में हमारी एक इंच जमींन नहीं ली है।
वहीं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तीन चीज़ें जो देर तक छिप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य- गौतम बुद्ध. आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाए।
बताते चले, कल भी राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कुछ लद्दाख के लोगों के बयान दिखाए थे। उनके हिसाब से चीन ने घुसपैठ की है।