लक्ष्मी विलास संकट पर राहुल गांधी का ट्वीट
सरकार ने वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिए पाबंदियां लगा दी हैं। रिजर्व बैंक के निदेशों के मुताबिक इस बैंक का कोई खाताधारक फिलहाल ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपए तक की निकासी कर सकेगा।
बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
अब इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल ने कहा कि ‘जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा।’ वायनाड सांसद ने ट्वीट किया कि ‘बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी।
बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी। महँगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है।
विकास या विनाश?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 18, 2020
महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजगारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। विकास या विनाश?’ बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी।
महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, न ही बेरोजगारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है।