कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मोदी और केंद्र सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। राहुल ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार में देश देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे है जबकि जीडीपी दर में सबसे पीछे है।गांधी ने इसके साथ ही एक टेबल भी साझा किया है जिमसें विभिन्न देशों का कोरोना मृत्युदर और जीडीपी का उल्लेख है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे।”
मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड:
कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे,
GDP दर में सबसे पीछे। pic.twitter.com/xQAjsSmVMx— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2020
राहुल गांधी लगातार आर्थिक स्थिति और कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार और मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। कांग्रेस नेता ने जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है।
उन्होंने अपने पिछले ट्वीट में कहा था कि, “बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी। महँगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। विकास या विनाश?”