महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने खुद को सिख रेजिमेंट का अधिकारी बताने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके घर से फर्जी पहचान पत्र समेत कई अन्य दस्तावेज मिले है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने प्रशांत काले नाम के 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह खुद को 14 सिख रेजिमेंट का जवान बताता था। पुलिस ने आरोपी के घर से फर्जी पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र, सेना का बैज और सेना से जुड़ी कई अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।