1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल- कानून बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन

संभल- कानून बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संभल- कानून बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन

संभल कृषि कानून बिल के खिलाफ किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। बिल के विरोध में किसानों ने आज कृषि कानून बिल की प्रतियां जलाकर जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी को बदलने की मांग की।

संभल के गुन्नौर तहसील पर आज किसानों ने राष्ट्रीय आह्वान पर कानून की प्रतियां जलाकर रोष प्रकट किया। किसानों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 सदस्य कमेटी गठित की है। उस कमेटी के सभी सदस्य कृषि कानून बिल के पक्ष में हैं। ऐसे में लगातार अनशन कर रहे किसानों को न्याय मिल पाना असंभव हैं।

सुप्रीम कोर्ट को कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को बाहर कर उनकी जगह निष्पक्ष रूप से काम करने वाले सदस्यों को शामिल किया जाए। जिसमें राकेश सहित नेताओं को भी शामिल किया जाए, किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी बातों को नहीं माना तो किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...