1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानमंत्री: नवरात्रि से हर दिन 9 गरीब परिवारों की मदद कीजिए

प्रधानमंत्री: नवरात्रि से हर दिन 9 गरीब परिवारों की मदद कीजिए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रधानमंत्री: नवरात्रि से हर दिन 9 गरीब परिवारों की मदद कीजिए

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है और कल रात को खुद पीएम ने इसकी घोषणा की थी। वही आज खुद पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगो से संवाद किया, मोदी जी काशी से सांसद भी है।

उन्होंने लोगो से बात की तो किसी ने पूछा, लॉकडाउन की वजह से गरीबों-मजदूरों के सामने मुश्किल है, इन पर ध्यान देने की जरूरत है ? तो इसके जवाब में मोदी जी ने कहा की नवरात्रि से प्रतिदिन 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें। अगर इतना भी कर गए, तो मां की इससे बड़ी आराधना क्या हो सकती है। आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है।

आज अपने संवाद में पीएम मोदी जी ने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि अभी तक कोरोना के खिलाफ कोई भी दवाई या वैक्सीन नहीं बनी है। इस पर हमारे देश और दुनियाभर के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। दुनिया के कुछ देशों में अपनी मर्जी से दवा लेने के कारण जीवन संकट में पड़े। हमें अफवाहों से, अंधविश्वासों से बचना है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था। आज कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...