उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम योगी श्रृंगवेरपुर धाम जाएंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे । मुख्यमंत्री के दौरे से पहले प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
वहीं डीएम और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने इस पूरी तैयरियों का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही श्रृंगवेरपुर धाम को चमकाने के लिए साफ-सफाई सहित कराए गए अन्य कार्य और व्यवस्थाओं का ठीक प्रकार से काम करने के निर्देश भी दिए।
सीडीओ ने अफसरों के साथ श्रृंगवेरपुर धाम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के रुकने से लेकर अन्य सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए भी रणनीति तय की गई। श्रृंगवेरपुर के साथ ही आसपास के गांवों में भी साफ-सफाई, शौचालय, सड़कों को दुरुस्त कराने का कार्य भी हुआ।