1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज: वक्फ संपत्तियां खरीदने-बेचने के खेल में फंसे अतीक अहमद

प्रयागराज: वक्फ संपत्तियां खरीदने-बेचने के खेल में फंसे अतीक अहमद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रयागराज: वक्फ संपत्तियां खरीदने-बेचने के खेल में फंसे अतीक अहमद

प्रयागराज: माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, उत्तर प्रदेश में वक़्फ़ की सम्पत्तियों को मनमाने तरीके से बेचे जाने के मामले में भी अतीक अहमद जांच एजेंसी सीबीआई के रडार पर हैं।

इस मामले में सीबीआई यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ दो एफआईआर पहले ही दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर चुकी है। इनमे से एक एफआईआर प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके के इमामबाड़े की बिल्डिंग को गिराकर वहां कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाए जाने के मामले में दर्ज हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ इस इमामबाड़े को गिराने और वहां कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाए जाने का मास्टर माइंड अतीक अहमद ही है। अतीक ने ही परदे के पीछे से पूरा गेम खेला था। अतीक के रसूख के चलते ही शिया समुदाय के पुरज़ोर विरोध के बावजूद इमामबाड़े को गिराकर वहां चौंसठ दुकानों का कामर्शियल काम्प्लेक्स बना दिया गया है. कहा जाता है कि इस तोड़फोड़ में करोड़ों रुपये का खेल हुआ हैं।

प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके की बताशा मंडी में दो सौ साल से पुराना इमामबाड़ा हैदर रज़ा स्थित हैं। यह शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति हैं। इमामबाड़ा हैदर रज़ा प्रयागराज में शिया समुदाय के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता हैं।

साल 2015 में इस इमामबाड़े का मुतवल्ली अतीक अहमद के दोस्त और उनके बेहद करीबी कहे जाने वाले वकार रिज़वी को बनाया गया था। वक़ार की नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही इमामबाड़े की बिल्डिंग को गिराया जाने लगा, लोगों ने विरोध किया तो अतीक ने आगे आकर मोर्चा संभाला था। विरोध ज़्यादा बढ़ा तो पहले यह बहानेबाजी की गई कि इमामबाड़े की बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है,इसके बाद भी विरोध जारी रहा तो पुलिस का इस्तेमाल कर प्रदर्शन करने वालों पर लाठियां चलवाई गईं और साथ ही मुकदमा भी दर्ज हुआ, यूपी में उस वक्त अखिलेश यादव की सरकार थी और अतीक अहमद समाजवादी पार्टी में ही थे।

कहा यह जाता है कि वकार रिज़वी को अतीक अहमद के कहने पर ही प्रयागराज के इमामबाड़ा हैदर रज़ा का मुतवल्ली बनाया गया था। बहरहाल बिल्डिंग गिरने के बाद इमामबाड़े वाली जगह पर एक कामर्शियल काम्प्लेक्स बना दिया गया, चौक से सटा इलाका होने की वजह से इन दुकानों को मुंहमांगी कीमत पर व्यापारियों को दिया गया।

काम्प्लेक्स की पहली मंज़िल के छोटे से हिस्से में इमामबाड़े को सीमित कर दिया गया। वसीम रिज़वी उस वक्त शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन और आज़म खान विभाग के कैबिनेट मंत्री थे। इमामबाड़े को गिराकर वहां काम्प्लेक्स बनाए जाने का काम भी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी जैन बिल्डर्स को दिया गया था। यह बिल्डर अतीक का राइट हैंड कहा जाता हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि यहां के इमामबाड़े में हुए करोड़ों के वारे न्यारे में अतीक अहमद का अहम रोल रहा हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...