1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बंद नहीं होंगी दुकानें, घबराकर न करें सामानों की खरीदारी- प्रकाश जावड़ेकर

बंद नहीं होंगी दुकानें, घबराकर न करें सामानों की खरीदारी- प्रकाश जावड़ेकर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंद नहीं होंगी दुकानें, घबराकर न करें सामानों की खरीदारी- प्रकाश जावड़ेकर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम घोषणा करते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया, जिसके बाद शाम से ही राजन की दुकानों पर जरूरत की सामनें लेने के लिए काफी भीड़ देखने को मिला। इसे लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, सरकार तीन महीने तक का राशन अडवांस में देगी। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिलेगा। किसी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को एक बैठक में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि, सरकार ने स्पष्ट किया है की लॉक डाउन की विस्तारित अवधि में देश भर में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद नहीं होंगी। लोग घबराकर सामानों की खरीदारी नहीं करें, नहीं तो इससे जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा।

इसेक आग उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि, आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर रोज खुलेंगी, चाहे दूध हो, फल-सब्जी हो, अंडा-मांस हो या फिर अन्य जरूरी सामान। सभी वस्तुएं वैसे ही उपलब्ध होंगी, जैसे आम दिनों में उपलब्ध होती है।

कालाबाजारी को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार 27 रुपये कीमत का गेहूं सरकार 2 रुपये में देती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...