1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल: पुलिस का मिशन क्लीन जारी, बदमाशों से हुई मुठभेड़

संभल: पुलिस का मिशन क्लीन जारी, बदमाशों से हुई मुठभेड़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संभल: पुलिस का मिशन क्लीन जारी, बदमाशों से हुई मुठभेड़

{संभल से सतीश सिंह की रिपोर्ट }

आपको बता दें की पूरा मामला संभल जनपद के बहजोई थाना पुलिस ग्राम परतापुर के पास संधिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे।

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एस पी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में वाहन सवारों की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को पुलिस से घिरता देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश सुलेमान को गोली लग गई जबकि बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिस कर्मी चन्द्र शेखर भी घायल हो गया।

इसी बीच पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस काबिंग कर रही है, एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की गिरफ्तार बदमाश सुलेमान पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है साथ ही उस पर गैंगस्टर लगी है।

वही गिरफ्तार बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है उसके पास से एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है वहीं घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...