(अतुल सक्सेना)
लॉकडाउन को लेकर मैनपुरी का जिला प्रशाशन किसी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है। जिसके चलते जहां एक ओर मैनपुरी में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया हैं, तो वहीं दूसरी ओर अब मैनपुरी पुलिस ने ड्रोन से मैनपुरी पर नजर रखना शुरू कर दिया है।
बता दें कि, ये ड्रोन शहर के 6 किलोमीटर की एरिया पर नजर रखे हुए है, पुलिस के आलाधिकारी खुद ड्रोन के माध्यम से मैनपुरी पर नजर रख रहे हैं और जहां कहीं भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आते हैं, वहां तुरंत फ़ोर्स भेजी जा रही है और कार्यवाही की जा रही है।