1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। लाॅकडाउन में सरकार द्वारा कई रियायतें मिलने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के करीब दस हजार नए मामले सामने आ रहे है। इस वक्त देश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई।

इस स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर भारत में कोरोना की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।

बैठक में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की स्थिति का जायजा लिया गया। बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर महानिदेशक औश्र अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...