1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत: ठंड के सितम से लोग हुए बेहाल

पीलीभीत: ठंड के सितम से लोग हुए बेहाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीलीभीत: ठंड के सितम से लोग हुए बेहाल

(पीलीभीत से संवाददाता सरताज सिद्दीकी की रिपोर्ट)

पीलीभीत में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है। वहीं कोहरे ने अपनी सफेद चादर से चारों तरफ इलाके को ढका हुआ है। ठंड बढ़ाने से जिला डीएम वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर बेशिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र स्वरूप ने सभी स्कूलों को दो दिन का अवकाश घोषित किया है।

इस कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए लोगों ने अलाव जलाकर बैठे है। हमारे संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो एक व्यक्ति ने बताया कि, इस बार की सर्दी ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए है। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, प्रदेश सरकार ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव भी वितरान करवाएं है।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली छात्रों को स्वेटर और गरीब लोगों को कंबल भी वितरान करवाएं है, और आधी रात को प्रदेश के कई जिलों का औचक निरीक्षण कर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी।

वहीं सीएम योगी ने अधिकरियों को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि, इस ठंड में कोई भी प्रदेश वासी खुले में ना सोए और उनकी सुख सविधा अनुसार सारे समान उपलब्ध कराए जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...