1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत :सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक

पीलीभीत :सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीलीभीत :सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक

पीलीभीत में विकास कार्यों और समस्याओं के निस्तारण के लिए सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें जिले में लंबित पड़े प्रोजेक्ट और अधूरी कुछ परियोजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही सांसद ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन/बरातघर भवन नहीं हैं। उनका निर्माण शुरू कराया जाए।

गांधी सभागार में आयोजित बैठक में सांसद वरुण गांधी ने डीएम पुलकित खरे व एसपी जय प्रकाश संग जिले में कराए गए कार्यों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण हो और आम आदमी की सुनवाई जल्द से जल्द हो।

गन्ना किसानों के भुगतान, विस्थापित बंगाली परिवारों के वोट बनवाने की प्रक्रिया के अलावा,धान खरीद में तेजी लाने के लिए डीएम पुलकित खरे से सांसद ने कहा कि कुछ जगहों पर रेलवे के अंडरपास को लेकर गतिरोध है। और शारदा नदी पर पुल बनाए जाने के मामलों को लेकर मैं केंद्रीय मंत्रियों से खुद चर्चा करूंगा। इसके अलावा मझोला शुगर मिल भी चालू कराए जाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...