पीलीभीत के कलक्ट्रेट में एक युवक ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित का आरोप है कि 1 साल पहले उसकी पत्नी की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। सीएमओ से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। फिलहाल मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित विमलेश का कहना है 1 साल पहले प्रसव पीड़ा होने पर उसने गोदान अस्पताल में अपनी पत्नी को भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर सविता गंगवार स्त्री रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा था। ऑपरेशन के बाद पीड़ित की पत्नी की हालत खराब हो गई।
जिसके बाद हायर सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि बाद में पता चला कि डॉक्टर सविता गंगवार केवल बीएएमएस है और अपने आपको को स्त्री रोग विशेषज्ञ फ़र्ज़ी रूप से लिखी है। इसी की गलती से मौत हो गई। विमलेश ने सीएमओ से 1 साल पहले शिकायत की थी लेकिन आरोप है कि सीएमओ डॉक्टर को बचा रही हैं।
सीएमओ ने केवल डॉक्टर सविता का स्त्री रोग विशेषज्ञ का बोर्ड उतरवाकर पल्ला झाड़ लिया और कोई कार्यवाही नही की। साथ ही आरोप यह भी है कि पीड़ित को अस्पताल ने बिल भी पूरे नही दिए। उधर डॉक्टर गोदान अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर शैलेंद्र का कहना है कि युवक उनसे पैसे मांग ब्लैकमेल कर रहा है और मानसिक रुप से बीमार है। वही सीएमओ का कहना है कि आरोपी डॉक्टर से स्पस्टीकरण तलब कर स्त्री रोग विशेषज्ञ का बोर्ड उतरवा दिया है ।नियमानुसार सारी कार्यवाही कर दी है।