देश में कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही दस लाख पार कर गई हो लेकिन एक्टिव मरीज सिर्फ तीन लाख के ऊपर है। इसके अलावा भी उनमे कई लोग ऐसे है जो सामान्य बीमार है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इन सबके बारे में बारीकी से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 3.42 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं. 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है।
इसका मतलब यह है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग सामान्य रूप से ही बीमार है। ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है और ये हर दिन बढ़ती जा रही है।
इसके साथ ही देश में महामारी से मृत्यु दर प्रति दस लाख में 18.6 है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है। इसके अलावा राज्यों से भी कहा गया है कि वो जितना हो सके उतनी अधिक जांच करे ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही मरीज का पता लगाया जा सके।