हाई स्पीड में इंटरनेट बंद होने के चलते कश्मीर में ऑनलाइन कारोबार बंद होने की कागार पर है। बता दे, इस मामले की सुनवाई के दौरान पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने घाटी में इंटरनेट की बाहाली से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से घाटी में ऑनलाइन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक स्थानीय महिला ने वर्ष 2015 में कपड़ों का ई-टेल व्यवसाय शुरू किया था। वह चाहती हैं कि प्रदेश में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जाए अन्यथा उनका व्यवसाय बंद हो जाएगा।
कहा कि सरकार अगर व्यवसायियों की मदद करना चाहती है तो उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू करनी पड़ेगी। इसके पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए वह बताती हैं कि उनके ग्राहक कपड़ों संबंधी उनके उत्पाद के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। इंटरनेट के अभाव में यह संभव नहीं है।
वह कहती हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने कपड़ों को डिजाइन किया। उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए पेश किया।
लेकिन इंटरनेट की धीमी गति से व्यवसाय प्रभावित हुआ है। ये समस्या सभी कश्मीरी व्यवसायों के सामने आ रही है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट 5 अगस्त 2019 से निलंबित है।