1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. 10 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है one plus Z स्मार्टफोन

10 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है one plus Z स्मार्टफोन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
10 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है one plus Z स्मार्टफोन

इन दिनों OnePlus z अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजारों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 10 जुलाई को हो सकती है। हालांकि, वनप्लस ने अभी तक इस अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।

बात अगर Oneplus Z की संभावित कीमतों की करें तो, इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, वनप्लस जेड स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।

तो वहीं OnePlus Z की स्पेसिफिकेशन की बात करे, कंपनी वनप्लस जेड में 6.55 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 गीगाहर्ट्ज होगा। इसके साथ ही इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...