गोरखपुर में 11 जनवरी से शुरू हुए गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन लोगों की भारी मात्रा में भीड़ देखी गई है। वहीं इस कार्यक्रम की रौनक बॉलीवुड की जानी-मानी गयिका अलका याज्ञनिक के सूरों ने चार चांद लगा कर और भी बढ़ा दी।
गयिका अलका याज्ञनिक ने 90 के दशक के हिट गाने राहों में उनसे मुलाकात हो गई, टिप-टिप बरसा पानी और तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला आदि रूहानी गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आपको बता दें कि, गोरखपुर महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा और इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम जाने-माने सिंगर और कॉमेडियन शिरकत करेंगे। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर भी इस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देंगे।