प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को फिर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। पीएम मोदी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ विचारों को साझा करेंगे।
इस दौरान कुछ गैर भाजप शासित राज्यों की ओर से पीएम के सामने कुछ मुद्दे उठ सकते है। महाराष्ट्र सरकार लगातार केंद्र सरकार से दूसरे राज्यों के गरीब मजदूरों, कामगारों को लेकर व्यवस्था होनी चाहिए जो अपने गृहराज्य जाना चाहते है।
दूसरी ओर ऐसे भी राज्य है जहां बिना राशनकार्ड धारी गरीबों, मजदूरों की तादाद काफी अधिक है। राज्य सरकारें भी बिना राशन कार्ड मजदूरों को भी खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। इस दौरान पीएम मोदी किसान, गरीब, मजदूरों को भोजन, अनाज, अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी चर्चा कर सकते है।