1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जम्मू-कश्मीर मामले में हुए बैठक पर बोले उमर अब्दुल्ला, पहले मिले राज्य का दर्जा, फिर हो चुनाव

जम्मू-कश्मीर मामले में हुए बैठक पर बोले उमर अब्दुल्ला, पहले मिले राज्य का दर्जा, फिर हो चुनाव

By: Amit ranjan 
Updated:
जम्मू-कश्मीर मामले में हुए बैठक पर बोले उमर अब्दुल्ला, पहले मिले राज्य का दर्जा, फिर हो चुनाव

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर 24 जून को हुए पीएम मोदी के साथ बैठक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो। उन्होंने कहा कि हमें पहले डिलिमिटेशन (परिसीमन) उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं है। हम पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं। डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं। पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव। चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए। उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने आगे कहा कि, “वहां किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं कहा कि हम 5 अगस्त कबूल करते हैं। हमने कहा कि हम इससे नाराज हैं। पीएम से महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा कि बीजेपी को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे। हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “हमें वहां अलायंस के तौर पर नहीं बुलाया गया था। अगर बुलाया गया होता तो अलायंस की तरफ से एक को ही बुलाया गया होता। वहां पार्टीयों को दावत दी गई। गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडा के बाहर हो।”

वहीं पीएम मोदी के साथ हुई बैठक पर नेशलन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, “पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही। सभी पार्टियों ने अपनी बात उनके सामने रखा। उनकी तरफ से ये पहला कदम था कि किसी भी तरीके से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर बनाए जाएं और एक सियासी दौर शुरू किया जाए। जब तक मैं अपनी जमात से बात नहीं कर लेता कुछ कह नहीं सकता।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...