1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अधिकारी मौन, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी. ये है इस गांव की हालत

अधिकारी मौन, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी. ये है इस गांव की हालत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अधिकारी मौन, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी. ये है इस गांव की हालत

लखीमपुर खीरी में चीनी मिल का गंदा पानी बिमारियों को दावत दे रहा है. ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. आपको बता दें लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में ग्रामीणों में उस समय आक्रोश आ गया जब कई बार शिकायत करने के बावजूद भी मिल प्रशासन के द्वारा गंदे पानी को रोकने के लिए कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व में जिलाधिकारी खीरी को एक ज्ञापन सौंपकर मिल प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल तहसील पलिया की एकमात्र बजाज चीनी मिल की चिमनियों से निकलने वाली काली राख जहां लोगों के लिये जी का जंजाल बन हुई है वही कई सालों से चीनी मिल से निकलने वाला रसायनिक गंदा पानी भी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गंदे पानी की वजह से गांव में कई गंभीर बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है. जिसकी रोकथाम करने के लिए ग्रामीणों ने मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पूर्व में एक ज्ञापन जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपकर मिल प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि पलिया क्षेत्र में एक मात्र चीनी मिल बजाज हिदुस्तान लिमिटेड हैं. इसमें पिछले काफी वर्षों से मिल की चिमनियों से निकलने वाली काली राख लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है. तो वहीं चीनी मिल से निकलने वाला गंदा पानी लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां को न्योता दे रहे हैं. मीलों का गंदा पानी खुलेआम नदियों में जा रहा है लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. हालांकि मिलों के अधिकारियों का कहना है कि वे लोग पानी का शोधन करने के बाद ही नदियों में छोड़ते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...