शुक्रवार को दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी गेल मोनफिल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जोकोविच ने मोनफिल्स को 2-6, 7-6, 6-1 से हराया। अब शनिवार को जोकोविच पांचवीं दुबई ट्रॉफी जीतने के लिए ग्रीक स्टार स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे।
बात अगर जोकोविच के मोनफिल्स के खिलाफ रिकार्ड की करे तो 17 बार जोकोविच ने जीत हासिल की है वहीं मोनफिल्स को नोवाक के खिलाफ एक बार भी जीत हासिल नही हुई है। मैच से पहले तक मोनफिल्स के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 16-0 का था।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने कारेन काचनोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।