1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की न्यूड तस्वीरें हुई लीक, शर्म के मारे चार दिनों तक घर से बाहर नहीं रख पाई कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की न्यूड तस्वीरें हुई लीक, शर्म के मारे चार दिनों तक घर से बाहर नहीं रख पाई कदम

By: Amit ranjan 
Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की न्यूड तस्वीरें हुई लीक, शर्म के मारे चार दिनों तक घर से बाहर नहीं रख पाई कदम

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे यूं तो अपने संजीदा किरदारों के लिए जाने जाते है, चाहे वो किसी भी तरह का किरदार हो राझिका उसके साथ न्याय करती नजर आती है। वे अक्सर विवादों से दूर रहती है। लेकिन इस बीच उनकी कुछ ऐसी क्लीप लीक हो गई, जिसे लेकर वो विवादों में आ गई। ये क्लिप थी Clean Shaven फिल्म की। जिसमें राधिका बिना कपड़ों के नजर आ रही थी। तस्वीरों के वायरल होने के बाद राधिका की मुश्किलें बढ़ गई थीं। अब राधिका ने इस बारे में Grazia magazine से खुलकर बात की है और उन्होंने बताया कि पूरा मामला क्या था और उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा।

Grazia magazine से बात करते हुए राधिका ने बताया कि, ‘Clean Shaven फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मेरी न्यूड तस्वीरें लीक हुईं मुझे लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया और ये सारी चीजें मुझ पर बुरा असर डाल रही थीं। मैं चार दिनों तक घर से बाहर कदम भी नहीं रख पाई थी। ये सब मीडिया में मेरे बारे में हो रहीं बातों की वजह से नहीं हो रहा था, बल्कि ये अलग था। मेरा ड्राइवर, मेरा वॉचमैन, मेरे स्टाइलिस्ट का ड्राइवर मुझे उन तस्वीरों से पहचान रहे थे।’

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने बताया कि, ‘वायरल हो रही कॉन्ट्रोवर्शियल तस्वीरें बिना कपड़ों के सेल्फी थीं। कोई भी समझदार और अच्छे दिल वाला इंसान उन्हें देखता तो समझ जाता कि वो मैं नहीं थी या फिर वो उन्हें इगनोर कर देता। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ किया जा सकता है या कोई कुछ कर पाएगा, बस इसे इगनोर किया जा सकता है। इस ओर ज्यादा ध्यान देना समय को जाया करना है। जब मुझे Parched फिल्म में बोल्ड सीन देना था तो मुझे अहसास हुआ कि अब कुछ भी छिपाने को बचा नहीं है।’

Parched में दिए न्यूड सीन के बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कहा कि, ‘मेरे लिए ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैंने अपने ही शरीर से जुड़े कई मसलों के बारे में सोचा करती थी। ऐसे में न्यूड सीन देना मेरे लिए बड़ा मुश्किल था, लेकिन अब मैं ऐसा बिना किसी हिचक के कर लेती हूं।’

राधिका (Radhika Apte) ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि वो अपने शरीर की बनावट, रंग, रूप को लेकर गर्व महसूस करती हैं। राधिका ने कहा कि, ‘हां, ऐसा हुआ कि वो फिल्म (Parched) कई प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई गई, जिसके बाद लोगों ने तारीफ की और नया काम भी मिला।’

राधिका (Radhika Apte) आप्टे ने कहा, ‘मुझे वैसे रोल की जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलीवुड का हिस्सा होते हैं तो लोग आपको लगातार बताते हैं कि आप आपने शरीर के साथ क्या कुछ कर सकते हैं। मैंने हमेशा से ही सोच रखा था कि मैं अपने शरीर और चेहरे के साथ कुछ भी नहीं करूंगी।’ आपको बता दें कि पार्च्ड फिल्म में राधिका ने जबरदस्त गर्मागर्म सीन्स दिये थे, जिसमें वो न्यूड भी नजर आई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...